
हाथरस 08 अक्टूबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कोका निवासी राजकुमार शर्मा पुत्र बीरी सिंह ने अपनी बेटी की ज्योति की शादी 11 जुलाई 2024 को नितिन पुत्र मनवीर शर्मा निवासी लाल कुंआ गाजियाबाद, कवि नगर, गाजियाबाद साथ की थी। शादी में पांच लाख रुपए नगदीया नगद व अन्य घरेलू सामान दिया था। इसके अतिरिक्त शादी में नितिन को एक सोने की चैन, सोने की अंगूठी, एक हाथ की घड़ी, पुत्री को कान के सोने के कुण्डल, नाक में पहनने वाली एक सोने की नथनी, एक सोने की अंगूठी, 4 जोडी चांदी की पाजेब, 3 जोडे चांदी के बिछुआ आदि देकर शादी की थी। शादी के बाद 10 नवंबर 2024 को दामाद नितिन की बीमारी के कारण मौत हो गई। उस समय बेटी करीब दो माह की गर्भवती थी। बेटी का देवर रूद्र शर्मा जो अविवाहित है, के साथ थोडे दिन बाद बेटी के रिश्ते का प्रस्ताव ससुराल के लोगों ने रखा तो घर में बेटी के ससुर, सास, ननद व देवर ने 10 लाख रूपये नगद एवं एक कार की मांग अतिरिक्त दहेज में की। मां पूरी न होने पर ससुराल के लोगों ने बेटी के साथ गाली गलौज व मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। पिता अपने साथ रिश्तेदारों को लेकर बेटी की ससुराल गए तो उनके व उनके साथ गये रिश्तेदारों व घरवालों के साथ अभद्रता करने हुए जाने से मारने की धमकी देकर भगा दिया। अब बेटी ने एक पुत्री को जन्म दिया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।














