
सिकंदराराऊ (हसायन) 08 अक्टूबर । कस्बा में करवाचौथ के पर्व की तैयारियों में सुहागिन महिलाएं जुट गई हैं। दो दिन बाद 10 अक्टूबर को होने वाले इस पर्व को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित दिखाई दे रही हैं। बुधवार को कस्बा के बाजारों में महिलाएं सुहाग की वस्तुएं और अन्य आवश्यक सामान खरीदते हुए नजर आईं। सुहागिन महिलाएं अपने पतियों की लंबी और सुखी आयु की कामना के लिए 10 अक्टूबर को निर्जल उपवास रखकर व्रत करेंगी। पर्व से दो दिन पहले से ही महिलाएं सजने-धजने में लगी हुई हैं। वे साड़ियों, मिट्टी व खांड के करवा, सौंदर्य प्रसाधन और सोलह श्रृंगार के सामान की खरीददारी करती दिखीं। बाजार में महिलाओं की भीड़ उमड़ती देख दुकानदारों के चेहरे पर प्रसन्नता के भाव नजर आए। इस अवसर पर बाजार की रौनक और खरीददारी का माहौल देखते ही बन रहा था।










