
सादाबाद 08 अक्टूबर । आगरा राजमार्ग पर बुधवार दोपहर एक ट्रक पलट गया। यह हादसा ग्राम गुरसोटी के पास हुआ, जब अनाज से लदा ट्रक सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया। दोपहर लगभग ढाई बजे उत्तराखंड से आगरा जा रहा यह ट्रक सड़क किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक का परिचालक घायल हो गया। ट्रक पलटने से राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यातायात को सुचारु कराया और स्थिति को संभाला।










