सादाबाद : डीएपी नहीं मिली तो होगा आमरण अनशन, भाकियू टिकैत गुट किसानों के साथ मिलकर कर सकता है आंदोलन

सादाबाद 08 अक्टूबर । क्षेत्र में डीएपी खाद की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं। आलू की बुवाई का समय नजदीक होने के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे वे घंटों लाइन में खड़े होकर भी खाली हाथ लौट रहे हैं। इस गंभीर संकट को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू टिकैत गुट) ने आंदोलन की घोषणा की है। भाकियू के प्रदेश महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में प्रशासन को 17 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि यदि इस तारीख तक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं कराई गई, तो यूनियन आंदोलन शुरू कर देगी। चौधरी विजेंद्र सिंह ने चेतावनी दी कि 18 अक्टूबर से सादाबाद में आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। इस आंदोलन का नेतृत्व स्वयं चौधरी विजेंद्र सिंह करेंगे, जिसमें सैकड़ों आलू उत्पादक किसान शामिल होंगे।