
हाथरस 08 अक्टूबर । थाना हाथरस जंक्शन पर तैनात दरोगा महावीर सिंह के साथ साइबर ठगों ने बड़ी ठगी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, हैकरों ने दरोगा का मोबाइल फोन हैक कर लिया और उनके मोबाइल से कोतवाली हाथरस गेट के सोशल मीडिया ग्रुप में दर्जनों अश्लील वीडियो और फोटो भेज दिए। ग्रुप में मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोग अश्लील सामग्री देखकर हैरान रह गए। हालांकि ग्रुप एडमिन ने आनन-फानन में सभी अश्लील वीडियो और फोटो को डिलीट कर हटा दिया, लेकिन घटना की चर्चा पुलिस विभाग में जोरों से हो रही है। कोतवाली हाथरस गेट ने प्रेस नोट जारी कर स्पष्ट किया कि उपनिरीक्षक महावीर सिंह का मोबाइल किसी हैकर द्वारा हैक किया गया है और उसके माध्यम से अश्लील वीडियो, फोटो और APK फाइलें भेजी जा रही थीं। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और गलती से भी किसी सामग्री को डाउनलोड न करने की चेतावनी दी। घटना के दौरान साइबर ठगों ने दरोगा के खाते से ₹1,00,000 की ठगी भी की है। पुलिस विभाग ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और साइबर ठगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक या फाइल को अपने मोबाइल में न खोलें और साइबर फ्रॉड से सतर्क रहें।










