
सिकंदराराऊ 08 अक्टूबर । सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव खिजरपुर में ग्रामीणों ने राशन डीलर सुनीता देवी पर घटतौली का आरोप लगाते हुए तहसील परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कोटेदार सुनीता देवी का कोटा निरस्त करने की मांग भी की है। गांव खिजरपुर के नीरज कुमार ने बताया कि सरकारी गल्ले की दुकान (दुकान नंबर 20130074) की कोटेदार सुनीता देवी पत्नी कुशल पाल सिंह लगातार राशन की कटौती कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा एक यूनिट पर 5 किलो अनाज देने का प्रावधान है, लेकिन राशन डीलर केवल 4.5 किलो ही उपलब्ध करा रही हैं। शिकायत के बावजूद कोटेदार और उनके पति कुशल पाल सिंह ने ग्रामीणों के साथ कई बार अभद्र व्यवहार किया। पूर्व में भी कोटेदार और उनके पति के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल तथा खाद्य एवं रसद विभाग के राज्य मंत्री को शिकायत की गई थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए गांव में पूर्ति निरीक्षक डोली शर्मा ने जांच की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे ग्रामीण अधिकारियों के प्रति नाराज हैं। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर भी राशन डीलर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो वे तहसील परिसर में बैठकर अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से नीरज कुमार, धर्मेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, विष्णु कुमार, जय प्रताप, अवेश कुमार, भूरे सिंह, आशीष कुमार, विकास कुमार, चंद्रवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, नेपाल सिंह, दिनेश कुमार, दुष्यंत कुमार, दिनेश सिंह, हर्देश कुमार, हिमांशु सिंह और सिंटू सिंह आदि उपस्थित रहे।










