
हाथरस 08 अक्टूबर । आज विश्व हिंदू महासंघ हाथरस का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के पुलिस कप्तान चिरंजीव नाथ से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कप्तान को जानकारी दी कि 2 अक्टूबर को दोपहर लगभग 1:20 बजे, महासंघ के सह-मंडल प्रभारी प्रशांत मिश्रा को अज्ञात बदमाशों ने घेर लिया। बदमाशों की संख्या लगभग 7-8 थी और वे एक होंडा सिटी कार व दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे और नकाबपोश थे। उन्होंने पहले प्रशांत मिश्रा की स्कूटी में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। जब प्रशांत भागने का प्रयास कर रहे थे, तब उन पर पिस्तौल से फायर किया गया और तदुपरांत उन्हें गंभीर रूप से पीटा गया। विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस घटना से गहरे दुखी, क्रोधित और कुंठित हैं। उन्होंने बताया कि घटना को 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। महासंघ ने कहा कि प्रशांत मिश्रा और उनके परिवार की जान अभी भी खतरे में है और उन्होंने पुलिस से सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। यदि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो महासंघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस पर पुलिस कप्तान ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के माध्यम से घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा और ऐसे कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। विश्वास और भरोसा जताते हुए विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होकर वापस लौटे।










