
हाथरस 08 अक्टूबर । पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय सीनियर पुरुष वर्ग क्रिकेट का चयन/ट्रायल आज जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा बागला कॉलेज के मैदान में संपन्न हुआ। चयन प्रक्रिया उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव की देखरेख में आयोजित की गई। इस दौरान चयनकर्ताओं के रूप में मनोज शर्मा, सौरव चंदा और राहुल कुमार उपस्थित रहे। चयन/ट्रायल का शुभारंभ पी.सी. बंगला कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव शुक्ला द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर राजेश शुक्ला, लक्ष्मण सिंह, तपेन्द्र कुमार और सिद्धार्थ शर्मा सहित अन्य खेलप्रेमी एवं अधिकारी भी उपस्थित रहे। उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने बताया कि चयनित खिलाड़ी आगामी 9 अक्टूबर 2025 को अहिल्या बाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में आयोजित मंडलीय चयन/ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। चयनित खिलाड़ियों में देव ठाकुर, सुमित कुमार, पुष्पेंद्र, दिव्यांश दीक्षित, आदित्य कुमार, गगनदीप, अमित कुमार, मनु शर्मा, विजय कुमार और शिवांग शामिल हैं, जबकि निशांत, केशव देव और प्रशांत चौहान को आरक्षित खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है। उप क्रीड़ा अधिकारी ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि वे मंडलीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जनपद हाथरस का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करें।














