हाथरस 08 अक्टूबर । भारत विकास परिषद हाथरस शाखा द्वारा सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल हाथरस में “भारत को जानो” प्रतियोगिता का मौखिक चरण बड़ी ही सफलता के साथ संपन्न कराया गया, जिसमें जनपद के 16 विद्यालयों के 32 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का संचालन भारत को जानो के प्रांतीय उपप्रभारी ऋषि कुमार वार्ष्णेय द्वारा किया गया, जबकि निर्णायक की भूमिका में हाथरस शाखा प्रभारी डॉ. नीरज शर्मा एवं आशीष रस्तोगी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान अध्यक्ष जय शर्मा, जिला समन्वयक मुकेश गोयल और सीमा अग्रवाल ने टाइम कीपर की जिम्मेदारी निभाई, वहीं महिला सहभागिता संयोजिका ज्योति सिंह, संस्कार संयोजिका संगीता वार्ष्णेय और संपर्क संयोजक सुरेश अग्रवाल ने स्कोरर के रूप में सराहनीय कार्य किया। कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी दीपक कुमार गुप्ता ने ऑडियो-विजुअल व्यवस्था जैसे कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर संचालन का उत्तरदायित्व संभाला। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्री आर.सी. नरुला, मुकेश गोयल, जय शर्मा, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि राजेश प्रजापति, ऋषि कुमार वार्ष्णेय, तरुण शर्मा, रिचा खंडेलवाल, ज्योति सिंह, संगीता वार्ष्णेय, सुरेश अग्रवाल, प्रवीण खंडेलवाल, नीरज शर्मा, आशीष रस्तोगी, सीमा अग्रवाल, मनोज शर्मा, नरेश अग्रवाल, नीतीश गौड़, घनश्याम सिंघल और हरी मोहन गुप्ता आदि गणमान्यजनों द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के छवि चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस दौरान आर.सी. नरुला द्वारा विभिन्न विद्यालयों की टीमों को भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न नामों से संबोधित कर प्रतियोगिता की शुरुआत अत्यंत रोचक ढंग से की गई। इसके पश्चात वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों के बीच प्रश्नोत्तरी के छह-छह चरण आयोजित किए गए, जिनमें टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। परिणामस्वरूप वरिष्ठ वर्ग में सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल के अदिति अग्रवाल और आदित्य उपाध्याय ने प्रथम स्थान, लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के हिमांशी चौधरी और आयुष शर्मा ने द्वितीय स्थान तथा दून पब्लिक स्कूल के अंशुमान सेंगर और अंश भारद्वाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कनिष्ठ वर्ग में सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल के लव्य गुप्ता और आदित्य वैष्णव ने प्रथम, द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के प्रारब्ध वार्ष्णेय और प्रखर पोद्दार ने द्वितीय तथा दून पब्लिक स्कूल के देवांशी चौधरी और आयुष शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के सहयोगी शिक्षकों — नीता शर्मा, अंजना पाराशर, चिरंजी लाल, पूजा भाटिया, श्वेता वशिष्ठ, गुंजन पाठक, रचना शर्मा और मीनाक्षी सिंह आदि को पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भी मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिसके उपरांत विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को नमन कर ‘गुरु वंदन छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम को भावनात्मक रूप से संपन्न किया। कार्यक्रम के अंत में यह घोषणा की गई कि आगामी दिनों में वृहद स्तर पर विभिन्न विद्यालयों में जाकर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित गुरुजनों का सम्मान एवं विद्यार्थियों की प्रतिभा को निरंतर प्रोत्साहन मिलता रहे।