
लखनऊ 07 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जारी बारिश का दौर अब थमने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार से पश्चिमी यूपी में मौसम के शुष्क रहने के संकेत हैं। हालांकि पूर्वांचल के इलाकों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। कुल मिलाकर प्रदेश में मानसून अब विदाई की ओर है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को पश्चिमी यूपी और एनसीआर के कुछ जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। संभल में सर्वाधिक 120 मिमी और मुजफ्फरनगर में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि दक्षिणी-पश्चिमी मानसून वापसी की रेखा झांसी, शाहजहांपुर से होते हुए पूर्वी देशांतर तक जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में प्रदेश भर से मानसून वापसी की परिस्थितियां बन सकती हैं। इसके बाद प्रदेश में रात के पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। प्रदेशवासियों को सलाह दी गई है कि मौसम में बदलाव के मद्देनज़र शेष बारिश और ठंड के लिए तैयार रहें, जबकि पश्चिमी यूपी में अब मौसम अपेक्षाकृत शुष्क रहने लगेगा।










