
हाथरस 07 अक्टूबर । सादाबाद के गांव नौगांव के डाकखाना रोड़ स्थित एक मकान में मंगलवार दोपहर को एक बच्चा अपनी दूसरी मंजिल पर खेल रहा था। तभी अचानक बंदर वहां आ गए और उसे काट लिया। बच्चा छत से नीचे आ गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद एसएन मेडिकल के लिए रैफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया, उसे काटा और फिर दूसरी मंजिल से सड़क पर धकेल दिया। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर परिजन ऊपर पहुंचे, लेकिन तब तक वह नीचे गिर चुका था। बच्चे के सिर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। मंगलवार दोपहर को ही चंदपा क्षेत्र के गांव पैकवाड़ा में 10 वर्षीय भावना पुत्री कपिल को बंदर ने उसे पीठ पर काट लिया। परिजनों ने बड़ी मुश्किलों से बच्ची को बचाया। परिजन बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। चंदपा थाना क्षेत्र के गांव पापरी निवासी पांच वर्षीय सचिन पुत्र कौशल अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी उसे बंदर ने हमला बोल दिया। हमले में बच्चा घायल हो गया,जिसे परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। दोपहर के वक्त ही मेंडू रोड़ स्थित पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मी बृजराज सिंह पर बंदर ने हमला बोल दिया। जिससे वो घायल हो गए,उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। कोतवाली सदर क्षेत्र के घास की मंडी निवासी 24 वर्षीय हैदल अली पुत्र चांद पर बंदर ने हमला बोल दिया। जिससे वो घायल हो गये,जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। वहीं सोमवार की रात को सासनी कस्बे के मोहल्ला चामणवाला में बंदर के डर से एक मासूम बच्ची छत से नीचे आ गिरी। जिससे राम्या बुरी तरह घायल हो गई,जिसे परिजन आनन फानन उपचार के लिए सीएचसी पर लेकर गए। जहां से बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने अलीगढ़ मेडिकल के लिए रैफर कर दिया।










