
हाथरस 07 अक्टूबर । एक महिला ने अपने पति और ससुरालजनों के खिलाफ महिला थाने में तहरीर दी है। महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं। महिला पूनम कुमारी निवासी जिरौली कला सिकंदराराऊ ने अपनी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 19 मई 2020 को कपिल कुमार निवासी गांव दोहई सहपऊ के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले अभी भी दहेज की मांग करते हैं और उसे प्रताड़ित करते हैं। महिला ने आरोप लगाया कि तीन महीने पहले उसके ससुराल वालों ने उसे ट्रैक्टर की मांग करने लगे और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की। महिला ने अपनी जान बचाकर अपने मायके में शरण ली है। अब शिकायत पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।










