हाथरस 07 अक्टूबर । अखिल भारतीय माहौर, क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में सोमवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर अम्बरीष जी महाराज की शोभायात्रा का भव्य आयोजन हुआ। शोभायात्रा का शुभारंभ शहर के दिल्ली वाला चौक स्थित गंगा महारानी मंदिर से पूजन-अर्चना के साथ किया गया। इस दौरान शोभायात्रा में दर्जनों झांकियों और कई बैंड बाजों ने चार चांद लगाए। मुख्य मार्गों से होते हुए शोभायात्रा शहर के अलीगढ़ रोड स्थित कोठीवाल धर्मशाला तक पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा का स्वागत जगह-जगह आरती उतारकर और पुष्पवर्षा कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में सुरजन सिंह वर्मा (आगरा), शिवशंकर वर्मा (पूर्व चेयरमैन सौंख), सभा के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा, जगदीश सोनी, मनोज वर्मा (आगरा) और जयंती संयोजक जीतू वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा शहर के लोहट बाजार, पत्थर बाजार, नयागंज, पसरट्टा बाजार, गुडिहाई बाजार, घंटाघर, हलवाई खाना, बैनीगंज, रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट और सासनी गेट सहित अन्य प्रमुख मार्गों से होकर अलीगढ़ रोड स्थित कोठीवाल धर्मशाला पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान गणेश, मां दुर्गा और रथ में विराजमान महाराज अम्बरीष जी को दर्शकों का विशेष आकर्षण माना गया। बाहर से आए बैंड बाजों की सुरिली धुनों ने शोभायात्रा में चार चांद लगाए और जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।
इस अवसर पर गजेंद्र वर्मा, रोहन डब्बूसिंह, रामेश्वर उपाध्याय, बलवीर सिंह वर्मा, राजकुमार कोठीवाल, अरविंद सोनी, कैलाश बाबू, ठाकुर चंदन सिंह, राज कुमार कुंवरपुर वाले, भूपेंद्र सिंह वर्मा, दिलीप वर्मा, हरपाल सिंह वर्मा, महेश चंद्र वर्मा, कन्हैया लाल वर्मा, विक्रम वर्मा, राकेश वर्मा, महेश वर्मा, हरिओम वर्मा, गौरव वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, किशन लाल वर्मा, राजेंद्र बाबू वर्मा, मुरारी लाल वर्मा, वीरेंद्र पहलवान, दीपक वर्मा, सुनील वर्मा, ललित वर्मा और रोहताश वर्मा सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस प्रकार शरद पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर समाज और श्रद्धालुओं ने मिलकर भव्य और सांस्कृतिक शोभायात्रा का आयोजन किया।