
सादाबाद 07 अक्टूबर । मंगलवार शाम महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम के अवसर पर बिसावर में महर्षि वाल्मीकि चौक का अनावरण किया गया। सांसद अनूप प्रधान की पत्नी लक्ष्मी प्रधान ने नवनिर्मित स्मारक स्थल पर इस चौक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा लक्ष्मण प्रधान सहित भारतीय जनता पार्टी और लोकदल के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान महर्षि वाल्मीकि के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान रेखा जगवेंद्र चौधरी और जगवेंद्र प्रधान द्वारा किया गया। आयोजकों ने उपस्थित सभी अतिथियों का फूल माला और पटका पहनाकर स्वागत किया।










