सादाबाद 07 अक्टूबर । सहपऊ क्षेत्र में दो युवकों ने एक महिला से दुष्कर्म और हत्या का प्रयास किया। यह घटना तब हुई जब महिला अपने पशु चरा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। घटना दोपहर करीब 3:30 से 4:00 बजे के बीच हुई, जब हल्की बूंदाबांदी चल रही थी। महिला खेतों में अपने पशु चरा रही थी और बारिश से बचने के लिए एक मंदिर के पास पेड़ के नीचे खड़ी थी। तभी दोनों युवक वहां आए। युवकों ने महिला को पकड़कर जमीन पर पटक दिया और चिल्लाने से रोकने के लिए उसका गला दबा दिया। महिला के अनुसार, इस छीना-झपटी में उसकी माला टूट गई, चप्पल गिर गई और चूड़ियां भी टूट गईं। थोड़ी आवाज सुनकर पास में ही पशु चरा रहा एक अन्य व्यक्ति लाठी लेकर मौके पर पहुंचा। उसे देखकर दोनों युवक भाग गए। उस व्यक्ति ने महिला को उसकी दूर गिरी हुई साड़ी से ढका । कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला का आरोप है कि पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है, जबकि युवकों ने दुष्कर्म और जान से मारने का प्रयास किया था। उसका कहना है कि यदि चरवाहा समय पर नहीं आता तो वे दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर देते। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के पास एक सरकारी नलकूप है, जिसके चारों ओर घनी झाड़ियाँ हैं। कुछ शरारती युवक इन झाड़ियों का फायदा उठाकर वहां शराब पीते हैं। सीओ सादाबाद अमित पाठक ने जानकारी दी कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला का मेडिकल परीक्षण हो गया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां वह अपना पक्ष रख सकती है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पुलिस फरार युवकों को गिरफ्तार करने के लिए
लगातार दबिश दे रही है।