सादाबाद 07 अक्टूबर । मीरपुर की सहकारी समिति पर डीएपी खाद वितरण में अनियमितताओं को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों ने आरोप लगाया कि टोकन मिलने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
किसानों का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पहले टोकन बांटने और फिर खाद वितरण का नियम है, लेकिन यहां इसका पालन नहीं हो रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि सभापति की मनमर्जी से खाद का वितरण किया जा रहा है, जिससे वे आक्रोशित हो गए और लाइनों को तोड़कर खाद लेने का प्रयास करने लगे। किसान ने बताया कि समिति संचालक के आगे सचिव की कोई बात नहीं चल रही है और वह अपनी मनमर्जी से खाद बांट रहा है। अन्य किसान ने कहा कि जिलाधिकारी ने टोकन सिस्टम से वितरण के निर्देश दिए थे, लेकिन यहां टोकन मिलने के बाद भी किसानों को डीएपी नहीं मिल पा रही है। किसान ने शिकायत की कि वे सुबह से लाइन में खड़े हैं, लेकिन उन्हें अभी तक खाद नहीं मिली है। राजवीर सिंह, मलखान सिंह और अन्य किसानों ने इस संबंध में एसडीएम से शिकायत की है। एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि डीएपी का वितरण नियमानुसार ही होगा। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने और नियमानुसार वितरण सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और लेखपाल को मौके पर भेजा है।