
सादाबाद 07 अक्टूबर । महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “मिशन शक्ति 5.0” अभियान का असर स्पष्ट रूप से देखने को मिला है। थाना सादाबाद क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के स्कूल के अध्यापक के खिलाफ छेड़खानी का झूठा प्रार्थना पत्र थाने में दिया था। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में मिशन शक्ति केन्द्र, थाना सादाबाद की टीम ने आज दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या की गहन चर्चा और काउंसलिंग की। प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मियों और महिला बीट अधिकारी/एंटी रोमियो टीम ने धैर्यपूर्वक पक्षों की बात सुनी और सकारात्मक मार्गदर्शन प्रदान किया। काउंसलिंग के विभिन्न चरणों के बाद आवेदक ने स्वीकार किया कि उसके गुस्से के चलते उसने झूठा आरोप लगाया था और अब वह भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन देता है। इसके साथ ही उसने अपनी पुत्री के अध्यापक के खिलाफ दिया गया प्रार्थना पत्र वापस ले लिया। मिशन शक्ति टीम के सतत प्रयासों, समझाने और आपसी विश्वास स्थापित करने की प्रक्रिया के चलते विवाद सौहार्द्रपूर्ण ढंग से निपटाया गया। इस कार्यवाही ने न केवल शिकायत का समाधान किया, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र और पारिवारिक शांति भी सुनिश्चित की, जिससे अभियान की प्रभावशीलता और नागरिकों के प्रति पुलिस की विश्वसनीयता को मजबूती मिली।










