Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 07 अक्टूबर । हाथरस में शिक्षा के क्षेत्र का सबसे बड़ा आयोजन LRS Mahakumbh पुरस्कार वितरण समारोह 2025 बड़ी धूमधाम से आयोजित हुआ। यह भव्य कार्यक्रम 7 अक्टूबर 2025 को रूप नगर कॉलोनी, वसुंधरा एनक्लेव, ओढपुरा मथुरा रोड स्थित LRS Training Institute में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले के 10 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों के साथ-साथ दर्जनों प्राचार्य और शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा, नवाचार और शिक्षा के प्रति समर्पण को सम्मानित करना था।

सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और उमंग का माहौल दिखाई दे रहा था। स्वागत द्वार को रंग-बिरंगे फूलों और प्रेरक संदेशों से सजाया गया था। पारंपरिक रीति से अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान LRS Groups of Education के संस्थापक श्री अंकुर कुमार ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि हर विद्यार्थी देश की शक्ति और भविष्य की दिशा है। उन्होंने बच्चों को सपना देखने, निरंतर प्रयास करने और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में दो वर्गों जूनियर और सीनियर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 एवं कॉलेज स्तर के छात्र शामिल हुए। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों के उत्साह, टीमवर्क और अनुशासन की झलक देखने को मिली।

जूनियर ग्रुप में नंदिनी कुमारी ने पहला स्थान, तरुण ने दूसरा और खुशी तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर ग्रुप में उन्नति गुप्ता प्रथम, काव्य उपाध्याय द्वितीय और राधिका चौधरी तृतीय स्थान पर रहीं। प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को नई साइकिल और ₹10,000 शैक्षिक सहायता, द्वितीय स्थान पर स्मार्टवॉच एवं ₹10,000, जबकि तृतीय स्थान पर हेडफोन और ₹10,000 शैक्षिक सहायता पुरस्कार स्वरूप दी गई। इसके अतिरिक्त दोनों वर्गों के शीर्ष 10 प्रतिभागियों को आकर्षक शील्ड, प्रमाणपत्र और ₹10,000 शैक्षिक सहायता से सम्मानित किया गया।

विजेता विद्यार्थियों ने अपनी भावनाएं भी साझा कीं। जूनियर ग्रुप की नंदिनी ने कहा कि “मेरे माता-पिता, स्कूल और LRS का मंच मेरी सफलता का आधार हैं।” वहीं सीनियर वर्ग की विजेता उन्नति ने कहा कि “हर कठिनाई को मेहनत और आत्मविश्वास से पार किया जा सकता है।” अभिभावकों ने भी इस आयोजन को बच्चों के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को अपने सपनों की दिशा में आगे बढ़ने का आत्मविश्वास देते हैं। समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों और प्राचार्यों ने भी बच्चों के उत्साह की सराहना की और कहा कि शिक्षा का असली उद्देश्य तभी पूरा होता है जब विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए चौतरफा मंच मिले। कार्यक्रम के अंत में LRS समूह ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं, जिनमें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के अगले संस्करण का आयोजन, जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना, डिजिटल शिक्षा प्रशिक्षण एवं करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम, तथा विज्ञान और नवाचार पर विशेष वर्कशॉप शामिल हैं। समारोह का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। यह आयोजन सिर्फ एक पुरस्कार वितरण नहीं, बल्कि शिक्षा, संस्कार, नेतृत्व और नवाचार का सशक्त संगम साबित हुआ। LRS Mahakumbh 2025 ने हाथरस जिले में शिक्षा के नए युग की शुरुआत कर दी है, जिसने विद्यार्थियों के मन में आत्मविश्वास, प्रेरणा और भविष्य के सपनों को नई उड़ान दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page