
हाथरस 06 अक्टूबर । अलीगढ़ रोड पर लेबर कालोनी के पास में रविवार मध्य रात्रि को एक सड़क हादसा हुआ। इसमें एक ट्रैक्टर और इको कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में इको कार सवार एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। नगला मियां निवासी कन्हैया लाल अपने दोस्त के साथ एक बर्थडे पार्टी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तभी बाजरे से लदा एक ट्रैक्टर मंडी की ओर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही इको कार से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में कन्हैंया की मृत्यु हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। घायल युवक को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही कार से सीएनजी रिसने की सूचना पर फायर स्टेशन से कर्मचारी भी पहुंच गए। कुछ देर के लिए सड़क पर दोनों ओर से वाहनों को रोक दिया गया। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर अभियोग पंजीकृत कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद इको में हुआ रिसाव, पुलिस ने संभाली स्थिति
ट्रैक्टर और इको कार की टक्कर के बाद एक बड़ा खतरा टल गया। हादसे के बाद इको कार से सीएनजी गैस रिसने लगी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत दोनों ओर से सड़क पर वाहनों को रोक दिया और स्थिति को संभाला। कुछ देर बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और सीएनजी के रिसाव को रोक दिया गया। अग्निशमन टीम ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को काबू में किया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया।










