
हाथरस 06 अक्टूबर । शहर के तालाब ओवरब्रिज पर सोमवार को एक लोडर टेंपो की बैटरी अचानक फटने से आग लग गई और उसमें से धुआं उठने लगा। घटना के समय लोडर टेंपो चालक ने तुरंत गाड़ी को रोककर उसमें से कूदकर अपनी जान बचाई। चालक ने तुरंत सूझ-बूझ दिखाते हुए आग बुझाई, लेकिन धुएं के कारण ओवरब्रिज पर घना धुंध फैल गया। इस दौरान सड़क पर खड़े लोडर टेंपो के कारण ओवरब्रिज पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी असुविधा हुई। लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत चालक और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने यातायात सुचारू कर जाम खुलवाया। लोडर टेंपो चालक ने बताया कि वह गाड़ी में मुरब्बा लेकर जा रहा था। अचानक पीछे से धुआं उठता देख उसने देखा कि बैटरी जल गई थी, लेकिन आग पूरी तरह नहीं फैली। इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार चालक की तत्परता और राहगीरों के सहयोग से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने हादसे के बाद वाहन की स्थिति सुरक्षित कर दी और ओवरब्रिज पर यातायात सामान्य किया।










