
सिकंदराराऊ (हसायन) 06 अक्टूबर । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी अंतर्गत गांव नगला रति में तीन अक्टूबर की रात्रि दस बजे एक युवक के साथ मेडिकल स्टोर संचालक और उसके सहयोगियों द्वारा मारपीट और गाली-गलौज किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित सुनील कुमार पुत्र मनोहर सिंह ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सुनील ने बताया कि वह पेट दर्द की दवा लेने के लिए सुजान मेन्डिकल स्टोर गया था और दवा के अलावा एक बीटाडिन ट्यूब भी खरीदी। जब मेडिकल संचालक सुजान सिंह ने अतिरिक्त राशि मांगी, तो सुनील ने जीएसटी का हवाला देकर भुगतान पर आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर सुजान सिंह, उनके साथी दीनू, वंशी और दो अज्ञात व्यक्तियों ने सुनील को नीचे गिरा दिया और लात-घूसों व बेल्ट से बुरी तरह पीटा। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पीड़ित के साथ की गई गाली-गलौज देखी जा सकती है। कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम ने बताया कि शांति भंग के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित ने डायल 112 पर भी शिकायत की थी और किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंचा।










