सिकंदराराऊ (हसायन) 06 अक्टूबर । कोतवाली क्षेत्र के गांव कलूपुरा में अज्ञात व्यक्ति ने एक व्यक्ति के दो उपलों से भरे बिटौरों में आग लगा दी, जिससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित रामपाल सिंह पुत्र बाबू लाल ने कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है। रामपाल सिंह ने बताया कि उनकी माता ने काफी मेहनत से उपले बना कर बिटौरों में रखा था। पहले भी रात में किसी ने आग लगा दी थी, जिसे उन्होंने बुझा दिया था, लेकिन सुबह फिर से बिटौरों में आग लगा दी गई। आग लगने से उपले पूरी तरह जलकर राख हो गए, जिससे आर्थिक नुकसान हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।