
सिकंदराराऊ (हसायन) 06 अक्टूबर । कस्बा के गडोला मार्ग स्थित पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र पर सोमवार को आगामी रबी सीजन की फसलों के लिए डी.ए.पी. खाद आने की सूचना मिलते ही किसानों की भीड़ जुट गई। सुबह से ही क्षेत्रीय ग्रामीण इलाके के सैकड़ों किसान केंद्र पर पहुंच गए, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। केंद्र के कर्मचारियों ने जैसे ही कागजात जांचना शुरू किया, किसानों ने लाइन में लगकर इंतजार किया। लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण केंद्र पर शोर-शराबा शुरू हो गया। सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और वितरण को नियंत्रित करने का प्रयास किया। भीड़ के नियंत्रण में कठिनाई होने के कारण और अचानक बारिश शुरू होने से पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र के प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने किसानों को सूचित किया कि डी.ए.पी. खाद गुरुवार को वितरित किया जाएगा। किसानों को अपने घर लौटना पड़ा और कई बिना खाद प्राप्त किए मायूस होकर वापस लौटे। इस घटना से किसानों में नाराजगी देखने को मिली, वहीं अधिकारियों ने आगामी वितरण में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।










