
हाथरस 06 अक्टूबर । जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें 14वें/15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के अनुपात में प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृति और प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से अवशेष/अपूर्ण कार्यों को तत्काल पूरा करने, नए कार्यों की टेंडर प्रक्रिया समय पर पूरी करने, और धनराशि का पारदर्शी एवं प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित योजनाएँ जनसामान्य की आधारभूत सुविधाओं जैसे जल निकासी, नाली-सीवर, सीसी/इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण, कायाकल्प, उपकरण क्रय एवं अन्य विकास कार्यों से संबंधित हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थलीय निरीक्षण करें, नियमित प्रगति रिपोर्ट तैयार करें और योजनाओं की समीक्षा और निगरानी सुनिश्चित करें। विशेष रूप से साफ-सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, जल निकासी और एंटीलार्वा छिड़काव पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों में नियमित सफाई अभियान चलाएँ और कूड़ा निस्तारण में शिथिलता न बरती जाए, साथ ही खराब स्ट्रीट लाइटों की तत्काल मरम्मत सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, पटल सहायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।










