
सासनी 06 अक्टूबर । गांव धिमरपुरा में डेंगू का बढ़ता खतरा देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. दलबीर सिंह रावत के निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इससे पहले चिकित्सा अधीक्षक द्वारा दिनांक 02 सितंबर और 04 अक्टूबर को भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। आज निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गांव में गंदगी और कहीं-कहीं पानी भरा हुआ था, जिसकी सूचना प्रधान को दी गई, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। स्वास्थ्य शिविर में 39 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 17 वायरल बुखार के मरीज थे। इसके अलावा 10 लोगों के सैंपल सेरोलॉजी जांच के लिए जिला चिकित्सालय भेजे गए। चिकित्सा अधीक्षक ने गांववासियों को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी बीमारी की स्थिति में उन्हें तुरंत सूचित करें, और स्वास्थ्य विभाग पूरी मदद करेगा। स्वास्थ्य शिविर में आशाओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर साफ-सफाई और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई, जैसे साफ पानी पीना, पूरी बाजू के कपड़े पहनना और अपने आसपास सफाई रखना। शिविर में डॉ. अलका सेंगर, डॉ. सचिन प्रताप, रेनू एएनएम, अर्जुन लाल (सीएचओ) और आकाश कौशिक (एचएस) मौजूद रहे।











