
हाथरस 06 अक्टूबर । न्यू राधा कृष्ण सेवा समिति के तत्वावधान में दिनांक 5 अक्टूबर को समिति के प्रधान कार्यालय बाला पट्टी, नई बस्ती, खोंड़ा हजारी रोड, हाथरस से कोटा वाली देवी मंदिर तक चतुर्थ पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मनीषा किन्नर जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और चिरागवीर उपाध्याय जी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव किसान यूनियन चौ. चरण सिंह देव चौधरी (देवा पहलवान), देवेंद्र सिंह तोमर, मतेंद्र सिंह गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वदेशी हिंद पार्टी तथा राजवीर सिंह चौहान जिला अध्यक्ष एंटी करप्शन मूवमेंट भारत सहित अनेक अतिथिगण उपस्थित रहे।अतिथियों का स्वागत समिति के पदाधिकारियों ने दुपट्टा पहनाकर, प्रतीक चिन्ह भेंट कर और माल्यार्पण के माध्यम से किया। पदयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर दीपक पौरुष (राष्ट्रीय अध्यक्ष), पवन सारस्वत (राष्ट्रीय महासचिव), धीरज पांडे (राष्ट्रीय जिला प्रभारी), राजकुमार सिंह (जिला महासचिव), प्रमोद कुमार (जिला कोषाध्यक्ष), सुरेंद्र सिंह पौरुष (जिला संरक्षक), कवि राकेश रसिक राघव (जिला सचिव), ओमवीर सिंह (जिला सचिव) सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं भक्तगण उपस्थित रहे। पदयात्रा का समापन कोटा वाली देवी मंदिर पर हुआ, जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और एक साथ भक्ति व उत्साह का वातावरण बना रहा।सभी श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन जारी रखने की कामना की। अंत में समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।








