हाथरस 06 अक्टूबर । निःस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा प्रतिमाह की भांति इस माह भी मासिक गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ श्री बलदेव गौशाला, वाटर वर्क्स, हाथरस में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे और उन्होंने गौमाता की सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित किया। संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि निःस्वार्थ सेवा संस्थान प्रत्येक माह शहर की विभिन्न गौशालाओं में जाकर गौमाताओं को हरा चारा, गुड़ और अन्य आहार सामग्री प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस सेवा का उद्देश्य केवल गौ सेवा तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में पशु प्रेम, करुणा और संवेदना की भावना को प्रोत्साहित करना भी है।
संस्थान के पशु सेवा इंचार्ज सीए प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि गौमाता हमारी संस्कृति का प्रतीक हैं, जो न केवल हमारे जीवन का आधार हैं, बल्कि पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने नगरवासियों से आग्रह किया कि वे समय-समय पर गौशालाओं में जाकर सेवा कार्यों में सहभागिता करें और मूक प्राणियों के प्रति दया का भाव रखें। गौशाला समिति के प्रतिनिधियों ने संस्थान के इस सतत प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे मासिक आयोजन न केवल गौ संरक्षण में सहायक हैं, बल्कि लोगों में गौ सेवा को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा भी देते हैं। संस्थान लंबे समय से समाजहित में कई जनसेवा कार्य संचालित कर रहा है, जिनमें ‘रोटी बैंक’, ‘रक्तदान शिविर’, ‘शिक्षा सहायता’, ‘अज्ञात दाह संस्कार’, ‘कन्यादान’ जैसी सेवाएं प्रमुख हैं। संस्थान “सेवा ही धर्म है” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सीए प्रतीक अग्रवाल, सह सचिव निश्कर्ष गर्ग, लोकेश सिंघल, दीपांशु वार्ष्णेय, आलोक अग्रवाल, यश वार्ष्णेय, एवं गौशाला प्रभारी गौरव अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।