हाथरस 05 अक्टूबर । आज श्री अग्रवाल युवा मंडल (रजि.) के तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया और इस पुण्यकार्य में भाग लिया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा किया गया। यह कैम्प मथुरा रोड स्थित जय माँ कैला देवी चैरिटेबल ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष अभय बंसल, उपाध्यक्ष अभिषेक बंसल, विशाल गोयल, अमन अग्रवाल और अन्य पदाधिकारियों के अथक प्रयासों से यह रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।