
हाथरस 04 अक्टूबर । कोतवाली सदर के नगला भोजा में शनिवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। युवक की मृत्यु हो जाने से परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगरा रोड़ स्थित नगला भोजा निवासी 32 वर्षीय नरेंद्र पुत्र श्री चंद्र शनिवार सुबह शौच की जाने के लिए घर से निकला था। तभी रास्ते में वो बैठा हुआ था। तभी युवक को अचानक चक्कर आए वो अचेत हो गया। सूचना पर पहुंचे स्वजन युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मृत्यु से स्वजन रोने बिलखने लगे। युवक ने अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चों को रोते बिलखते छोड़ा है। पुलिस का कहना है कि ससुराल पक्ष की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।












