
हाथरस 04 अक्टूबर । कोतवाली सदर इलाके के मुरसान गेट ओड़पुरा तिराहा काका हाथरसी स्मारक के निकट स्थित संतोष मिष्ठान भंडार पर पास की ही कॉलोनी का रहने वाला एक युवक आया और उसने मिठाई खाईl मिठाई खाने के बाद दुकानदार द्वारा रुपए मांगे गए तो उसने पहले तो उसे गाली गलौज कीl गाली गलौज का विरोध करने पर दबंग ने वहां पर रखे चाकू को हाथ में ले लिया और दुकानदार के गले पर लगाकर धमकाने लगाl जिससे मौके पर भीड़ लग गईl काफी हंगामा होने के बाद आरोपी दुकानदार धमकी देकर मौके से फरार हो गयाl इस बात की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गईl यहां पर हुई पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हैl पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी देखेl तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।












