
सिकंदराराऊ (हसायन) 04 अक्टूबर । हसायन कस्बा में शुक्रवार को श्रीराम युवा क्लब के तत्वावधान में श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी के पदाधिकारियों ने भगवान श्रीराम द्वारा लंका पर विजय प्राप्त करने के उपलक्ष्य में भव्य विजय जुलूस शोभायात्रा निकाली। यात्रा की शुरुआत मोहल्ला किशन स्थित प्राचीन श्री दाऊजी महाराज रेवती मैया मंदिर परिसर से की गई, जहां भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण और श्री हनुमान जी की आरती उतारकर और पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। जुलूस कस्बे के मोहल्ला दखल, शिशग्रान, मोहल्ला कछियान कला, गली बौहरान, मोहल्ला जाटवान, पुरदिलनगर और मुख्य बाजार रामलीला मैदान तक विभिन्न मार्गों से होते हुए निकला। नगर वासियों ने जगह-जगह आरती उतारकर और पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया। सभी जाति और धर्म के लोग बाजार व सड़कों पर जुटे और धार्मिक गीत-भजन पर भक्ति भाव में शामिल हुए, जिससे पूरे कस्बे में भक्ति का वातावरण दिखाई दिया।












