हाथरस 04 अक्टूबर । मुरसान गेट स्थित वी एम स्कूल के प्रांगण में काका हाथरसी स्मारक समिति के सचिव डॉ. जितेन्द्र शर्मा के संयोजन एवं आशु कवि अनिल बौहरे के संचालन में आध्यात्मिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला आबकारी अधिकारी श्री कृष्ण मोहन गोस्वामी ने कहा कि कविता समाज को सही दिशा देने का माध्यम है और ऐसे कवि सम्मेलनों का समाज की बेहतरी में महत्वपूर्ण योगदान है। कवि सम्मेलन का शुभारंभ दीपक रफी द्वारा सरस्वती वंदन से हुआ। कार्यक्रम में डॉ. मनोज नगाइच, ग़ाफ़िल स्वामी इगलास, जीवन लाल शर्मा, विजय सिंह प्रेमी, श्याम बाबू चिन्तन सहित कई कवियों ने अपनी आध्यात्मिक कविताओं और लोक गीतों की प्रस्तुति दी। कवयित्री चाहत शर्मा, सुनहरी लाल गौतम, रामजीलाल शिक्षक और प्रदीप पंडित ने लोक गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। विशिष्ट अतिथि बृज कला केन्द्र अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने “राजनीति गन्दी क्यों है” रचना पढ़कर तालियों से कार्यक्रम को सराहा। संचालन कर रहे कवि अनिल बौहरे की कविताओं को भी खूब सराहा गया। कार्यक्रम के अंत में देवी मां की प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर जिला कृषि अधिकारी राहुल प्रताप सिंह, संचित कुमार शर्मा, ऋषि उपाध्याय, अजय गौड़, रामेश्वर सारस्वत, गोपाल शर्मा, मुकुल शर्मा, विनोद वार्ष्णेय और निर्भय पाठक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार सुरेश चन्द्र शर्मा ने व्यक्त किया।