
हाथरस 04 अक्टूबर । जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन यूनिट 5 द्वारा “सहेली सिंपोज़ियम” का द्वितीय संस्करण भव्य रूप से अग्रवाल सेवा सदन में आगामी 5 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने हेतु सहेली सिंपोज़ियम की प्रभारी गुंजन दीक्षित सहित ब्रजमोहन शर्मा बोहरे, आशोक कुमार अग्रवाल, सीमा वार्ष्णेय, मदन मोहन वार्ष्णेय, राजकमल दीक्षित, नवीन गुप्ता एवं दीप्ति वार्ष्णेय ने स्थल का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। सहेली सिंपोज़ियम प्रभारी श्रीमती गुंजन दीक्षित ने बताया कि इस बार का आयोजन और भी भव्य एवं आकर्षक होगा, जिसमें समाज की महिलाओं और युवतियों की भागीदारी विशेष रूप से सुनिश्चित की गई है। आयोजन के प्रमुख आकर्षणों में स्टॉल प्रदर्शन (हस्तशिल्प, घरेलू उत्पाद, परिधान एवं खानपान की वस्तुएं), देवी पूजन (पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं शामिल होंगी), महारास (गरबा एवं नृत्य), सम्मान समारोह (प्रेरणादायी महिलाओं को सम्मानित करना) और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम (नृत्य, गीत, नाटक) शामिल हैं। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को एक साझा मंच प्रदान कर उनके आत्मबल, रचनात्मकता और सामाजिक योगदान को प्रोत्साहित करना है। आयोजन समिति ने फेडरेशन-5 की मातृशक्ति से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाएं।










