
हाथरस 04 अक्टूबर । संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज में आज संत फ्रांसिस दिवस और 2024-25 सत्र के दसवीं व बारहवीं के टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर प्रकाश डिसूजा का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। समारोह की शुरुआत महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और संत फ्रांसिस के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। विद्यालय की प्रधानमंत्री दिव्यांश वशिष्ठ ने छात्रों को संत फ्रांसिस के आदर्शों प्रेम, करुणा और सेवा पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कक्षा पांच से कक्षा ग्यारहवीं तक के छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। दसवीं की सी.बी.एस.ई टॉपर्स पाविका वत्स, शुभि आध्या गौड़, संस्कृति कुलश्रेष्ठ, कशिश वाष्णेय और तनिष्का उपाध्याय को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं, बारहवीं के टॉपर्स कृष्णा अग्रवाल, मोहिका वार्ष्णेय, पलक सिंह, दीक्षा गौतम और धृति वर्मा को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केक काटकर प्रधानाचार्य का जन्मदिन मनाया गया। वरिष्ठ शिक्षक चिन्नादुरई ने प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में विद्यालय की नींव मजबूत हुई है और विद्यालय निरंतर तरक्की कर रहा है। प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर अभिभावक, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



















