सासनी 04 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आज थाना सासनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री योगेन्द्र कृष्ण नारायण एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, मिशन शक्ति केन्द्र और थाना परिसर का भ्रमण करते हुए साफ-सफाई, अभिलेखों का सही रखरखाव और उपकरणों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक और अन्य कर्मियों को अभिलेखों का अध्यावधिक रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीसीटीएनएस कक्ष में उपकरणों की सफाई एवं पर्दा लगवाने के निर्देश भी दिए गए। थाना परिसर में भवनों की स्थिति, बिजली के तारों की व्यवस्था और माल मुकदमाती का सही रख-रखाव करने का मार्गदर्शन दिया गया। इसके अलावा, लावारिस वाहनों की नीलामी और सीज वाहनों के मालिकों से शीघ्र संपर्क कर उन्हें निस्तारित करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना सासनी के मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण भी किया। महिला फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता और शालीनता से सुनकर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन 181, वीमेन पावर लाइन 1090, 108-एम्बुलेंस, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा और मिशन शक्ति केन्द्र की जानकारी देकर जागरूक करने के निर्देश दिए गए। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने, मंदिर, बाजार और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की गहन जांच करने और महिला पुलिस कर्मियों एवं एंटी रोमियो टीम की निरंतर पेट्रोलिंग रखने का भी निर्देश दिया गया।