
हाथरस 04 अक्टूबर । उप जिलाधिकारी हाथरस ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि तहसील हाथरस के अंतर्गत मत्स्य पालन हेतु तालाबों को दस वर्षीय पट्टे पर आवंटित करने के लिए पट्टा शिविर का आयोजन तहसील मुख्यालय पर किया जाएगा। यह शिविर दिनांक 06 और 08 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगा। उ0प्र0 राजस्व संहिता नियमावली 2016 के अनुसार 0.20 हे0 से 2.00 हे0 तक तालाबों का लगान ₹2,000/- प्रति एकड़ निर्धारित है, जबकि 2.00 हे0 से बड़े तालाबों के लिए लगान ₹10,000/- प्रति एकड़ रखा गया है। सर्वप्रथम मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी। शिविर में पट्टा आवंटन हेतु शामिल तालाबों वाले ग्रामों में कैमार, परसारा, बोनई, चितावर, गदाई, केवलगढी, मगटई, नगला केशों, बाघऊ, केशोपुर, गढीधारू, लुहेटा खुर्द कलॉ, पैठगांव, सुसावली, अल्हैपुर चुरसेन, पुराखुर्द, कोटा, खेड़ा परसौली, बेरगांव, गोलनगर, ताजपुर, बरवाना, विधिपुर, लहरा आदि शामिल हैं। सर्वसाधारण से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर तालाबों के पट्टे हेतु आवेदन करें और आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएँ।



















