हाथरस 04 अक्टूबर । प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हाथरस में प्रातः 10:00 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में 12 कंपनियां लगभग 250 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के माध्यम से करेंगी। मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण अभ्यर्थी 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग में प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर 18 अक्टूबर को महाविद्यालय में आयोजित मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि, दो फोटो और बायोडाटा साथ लाना अनिवार्य है।
रोजगार मेले में पंजीकरण की प्रक्रिया
-
अपने ब्राउज़र में rojgaarsangam.up.gov.in खोलें।
-
दाहिनी ओर Signup/Login में जाकर Job Seeker विकल्प चुनें।
-
सभी विवरण भरकर OTP वेरिफाई करें।
-
मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर Sign-In करें।
-
पर्सनल डिटेल, एड्रेस, फिजिकल डिटेल, करियर प्रोफाइल, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, लैंग्वेज, एक्सपीरियंस, स्किल आदि सभी जानकारी भरें।
-
दस्तावेज अपलोड करने के बाद Submit & Lock बटन दबाएँ।
-
रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होने पर पंजीकरण पूरा होगा।