
हाथरस 03 सितंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव पुन्नेर निवासी अमन सेंगर पुत्र सुनील कुमार के व्हाट्सएप पर 18 फरवरी 2025 को लिपिका नाम से मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने अमन सेंगर से होटल के रिवीयू लाइक करने के लिए कहा। जिसके बाद उससे बातचीत होने लगी और फिर शातिर ने बातचीत के दौरान टेलीग्राम एप पर अपनी यूजर आईडी से मैसेज द्वारा प्रीपैड टास्क के लिए बोला और https://coinstorext.cc//mine. पर अकाउण्ट बनाने के लिये बोला। जिसके बाद अकाउंट बनाया और फिर 2 लाख रुपये, 68 हजार रुपये, 20 हजार रुपये, 50 हजार रुपये, 30 हजार रुपये डलवाये। इसके बाद 27 हजार रुपये, 5 हजार रुपये, 91040 रुपए, 2,50,000 रुपए, 20,000 रुपए, 10,000 रुपए, 50,000 रुपए अलग अलग खातों में शातिर ने डलवा लिए। इस प्रकार कुल 7,39,140 रुपए डलवा दिए गए। जब लिपिका नाम की साइबर ठग से टेलीग्राम आईडी पर अपने रुपये वापस करने के लिये कहा तो वह टालमटोल करती रही और उसने फिर से 7,00,000 रुपए खाते में डालने के लिये कहा, लेकिन अमन ने रुपए डालने से मना कर दिया। जिसके बाद साइबर ठग ने अमन को ब्लाक कर दिया। इसके आद अमन को खुद के साथ साइबर फ्रॉड का अहसास हुआ। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस जांच में जुटी है।












