
हाथरस 03 सितंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव फरौली निवासी प्रतिभा पुत्री श्याम सिंह की शादी 09 जुलाई 2010 को प्रवीन कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी न्यू आदर्श नगर सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार उत्तराखण्ड के साथ हुई थी। शादी में पिता ने ग्यारह लाख रुपए खर्च किए थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक यातनाएं देने लगे। आत्महत्या के लिए विवश करते हुए मारपीट करते चले आ रहे हैं। विवाहिता ने अपने दामपत्य जीवन को बचाने के लिए सब कुछ सहन करते हुए दो पुत्रों को जन्म दिया। बडा लडका 14 वर्ष और छोटा दस वर्ष का है। आरोप है कि कई बार पति प्रवीन कुमार, ससुर, सास ने मारपीट कर मायके छोड गये। अपनी गलती स्वीकार करते हुए समझौता किया कि प्रतिभा पर अब किसी प्रकार का अत्याचार नहीं करेंगे। लेकिन कुछ समय बाद फिर से अपनी हरकत करने लगे। आरोप है कि सास व पति ने गले में दुपटटा डालकर दोनों ओर से खींच दिया। चिल्लाने की आवाज बाहर न जाये, इसलिए प्रवीन कुमार ने हाथ की तौलिया को मुंह में ठूंस दिया। विवाहिता बेहोश कर जमीन पर गिर गई, विवाहिता को मृत समझकर घर से बाहर फेंक कर आरोपी पास में ही रह रही मेरी ननद के घर चले गये। होश आने पर विवाहिता ने अपने पिता को फोन किया। जिसके बाद पिता हरिद्वार पहुंचे और उसे अपने साथ ले आए। यह मामला परामर्श थाना महिला में भी चला, लेकिन सूचना के बाद भी लडका पक्ष नहीं आया। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।










