
हाथरस 03 सितंबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के अलीगढ़-आगरा हाइवे पर कोटा-कपूरा चौराहा के निकट कोटा निवासी बाइक सवार शाहरुख व उसकी पत्नी को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद घायल दम्पती को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए। दूसरा हादसा कोतवाली सदर क्षेत्र के चावड़ गेट चौराहे के पास रामचन्द्र स्कूल के निकट हुआ। जिसमें 12 वर्षीय पारुल अपनी 50 वर्षीय दादी पिंकी के साथ सड़क पार कर रही थी, तभी सामने आ रही इको कार ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में दादी और नातिन गंभीर रूप से घायल हो गई। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दादी-नातिन को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।










