
हाथरस 03 अक्टूबर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर की विभिन्न बस्तियों में विजयादशमी उत्सव उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में गणवेशधारी स्वयंसेवकों को चंदन तिलक लगाया गया और इस अवसर पर शस्त्र पूजन भी किया गया। नगर की जोगिया बस्ती, श्यामकुंज बस्ती और वाटरवर्क्स बस्ती में उत्सव का आयोजन किया गया। जोगिया बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ने कहा कि संघ की 100 वर्ष की गौरवशाली यात्रा ने समाज में विचार और साधना का योगदान दिया है। उन्होंने सभी को सर्व हिन्दू समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने और राष्ट्रभक्ति के भाव को अपने हृदय में लेकर संस्कारित समाज का निर्माण करने का संदेश दिया। अइयापुर बस्ती में आयोजित उत्सव को संबोधित करते हुए विधा भारती के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक शरद तिवारी ने कहा कि संघ सेवा कार्यों के माध्यम से समाज को एकजुट कर रहा है और जाति-पात का भेदभाव समाप्त कर समाज संघमय होने की ओर अग्रसर है। उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी अपनाने की अपील भी की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर प्रचारक शिवम, नगर संघचालक डॉ. पीपी सिंह, जिला गौ सेवा प्रमुख देवेंद्र तोमर, नगर कार्यवाह भानु, सह नगर कार्यवाह टिंकू राना, सह नगर कार्यवाह अमित गौतम, नगर सह सम्पर्क प्रमुख वीरेंद्र माहौर, देवेंद्र गोयल, हरी मोहन शर्मा, सुरेश बाबू वर्मा, डॉ. अंशुल सेंगर, कुशलपाल सिंह पौरुष, टोनी राघव, जितेंद्र कश्यप, विनोद कुमार सहित कई अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।










