
हाथरस (मुरसान) 03 अक्टूबर । हाथरस रोड़ गांव दर्शना के निकट में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में सुबह 9 बजे एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। मृतक की पहचान हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला नंदू निवासी 62 वर्षीय भगवान दास पुत्र खेमकरन सिंह के रूप में हुई है। भगवान दास सुबह अपनी साइकिल से दवा लेने के लिए मुरसान जा रहे थे। गांव दर्शना के निकट बरेली से मथुरा की ओर जा रही एक रोडवेज बस ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे भगवान दास की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बरेली डिपो बस का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। भगवान दास की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।










