
हाथरस 02 अक्टूबर । सिकंदराराऊ क्षेत्र के कचौरा क्षेत्र के गांव नगला सरदार निवासी मुकेश कुमार पुत्र रामअवतार सिंह के मोबाइल फोन नंबर एक व्हाटसएप मैसेज आया और सामान्य परिचय जैसी बात हुई। उसके बाद मैसेज करने वाले ने मुकेश कुमार को शेयर ट्रेडिंग के बारे बताते हुए इसमें अच्छा पैसा कमाने के बारे में जानकारी दी। 30 नवंबर 2024 को पे फोन से 90,000 रुपए, पांच दिसंबर 2024 को 14,50,000 रुपए, 26 दिसंबर को 900000 रुपए, 16 दिसंबर 2024 को 9,50,000 रुपए, 27 दिसंबर 2024 को 10,00,000 रुपए, एक जनवरी 2025 को 1000000 रुपए बताए गए बैंक खातों में डाले गए, लेकिन जब रुपए वापस कराने के लिए संपर्क किया गया तो साइबर ठग ने कॉल उठाना बंद कर दिया। साइबर ठगों ने 53,90,000 की ठगी की है। इस मामले की शिकायत लेकर पीड़ित पुलिस के पास पहुंचे। अब साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।










