
हाथरस 02 अक्टूबर । कोतवासी सासनी के गांव समामई निवासी 22 वर्षीय केशव कुमार पुत्र हरिप्रसाद करीब छह महीने पहले गांव के निकट ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया था। उसका काफी इलाज भी चला। दो दिन पहले उसकी अचानक से हालत ज्यादा बिगड़ गई। जिस पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव लेकर हाथरस पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।











