
सादाबाद 02 अक्टूबर । कस्बे में गुरुवार शाम रावण दहन मेले के कारण हाथरस रोड पर भीषण जाम लग गया। लगभग दो घंटे तक वाहन चालक फंसे रहे, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हाथरस रोड पर रावण-मेघनाथ के पुतलों का दहन न्यायालय प्रांगण के सामने किया गया था। मेले में भारी भीड़ उमड़ने के कारण पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया था, लेकिन इसके बावजूद वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हाथरस-अलीगढ़ मार्ग की दोनों साइड पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई, और वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे थे। गर्मी के कारण फंसे लोगों को और भी अधिक परेशानी हुई। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद, रात करीब 8 बजे पुलिस द्वारा यातायात को सुचारु किया जा सका।











