
सासनी 02 अक्टूबर । कस्बा के के एल जैन इंटर कॉलेज के कीड़ा मैदान में विजय दशमी का पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। यह पर्व धर्म पर अधर्म, अच्छाई पर बुराई, सत्य पर असत्य और अंधकार पर उजाले की विजय का प्रतीक है। इस अवसर पर रावण मेले का उद्घाटन सदर विधायक अंजुला माहौर और इंजीनियर राकेश शर्मा राजा जी ने फीता काटकर किया। समारोह के दौरान कस्बा में विभिन्न स्थानों पर रावण, उसके पुत्र मेघनाथ और भाई कुंभकरण के पुतले दहन किए गए। रामलीला के मंच पर भगवान श्रीराम द्वारा रावण के पुतले में आग लगाते ही पूरा मैदान “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में राम-रावण के भयंकर युद्ध का अभिनय भी दर्शकों को खूब रोमांचित कर गया। दोपहर लगभग पांच बजे से ही रावण वध देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई थी। शाम छह बजे युद्ध आरंभ हुआ, जिसमें भगवान राम ने रावण के नाभिकुंड में तीर मारा और विशालकाय पुतला धू-धू कर जलने लगा। युद्ध का शुभारंभ भगवान राम की आरती और पूजन के साथ किया गया, जिसमें आरती सदर विधायक अंजुला माहौर और समाजसेवी इंजीनियर राकेश शर्मा राजा जी द्वारा की गई। इस दौरान पंडित प्रकाश चंद शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, नीलू पंडित, डॉ. लोकेश शर्मा, लीलाधर शर्मा, सतीश चंद्र गुप्ता, प्रमोद गर्ग और अन्य लोग उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था सी ओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार जादौन और उनके दलबल द्वारा सुनिश्चित की गई थी।











