
हाथरस 02 अक्टूबर । आगामी 4 अक्टूबर दिन शनिवार को अग्रवाल महिला सभा हाथरस द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्री विनोदम रिसोर्ट में दिवाली मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में खाने-पीने की वस्तुएँ, आभूषण, वस्त्र, घर की साज-सज्जा का सामान सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई जाएंगी। इस वर्ष मेले में लगभग 50 से 55 दुकानें शामिल होने की संभावना है। मेले का मुख्य आकर्षण गायक सुरभि माहेश्वरी होंगे। इसके साथ ही अग्रवाल महिला सभा द्वारा टैलेंट हंट शो का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें सभा की कुछ सदस्य प्रतिभाग कर रही हैं। मेले में लकी ड्रा, हाउजी एवं डांडिया की भी व्यवस्था की गई है। खान-पान के लिए अग्रवाल कैटरर्स, पंजाबी ढाबा, पिज़्ज़ा स्टॉल और बच्चों के लिए यूपी की चटकारेदार चाट का भी प्रबंध किया गया है। इस दिवाली मेले को अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष रेनू बंसल, इला जैन, कल्पना अग्रवाल, मनीषा मित्तल, शिल्पी गर्ग और दीप्ति बंसल द्वारा कार्यक्रम को सुचारु रूप से आयोजित किया गया है। अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष रेनू बंसल ने बताया कि इस बार का मेला ऐतिहासिक होगा, इस बार कई दुकानें पहली बार आ रही रही हैं।











