
हाथरस 02 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) अपने उपभोक्ताओं को अधिक कुशल, पारदर्शी और विश्वसनीय सेवाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से 1912 ग्राहक सेवा केन्द्र (CCC) की शिकायत प्रणाली को नए संस्करण में अपग्रेड कर रहा है। इस तकनीकी अपग्रेड के कारण दिनांक 04 अक्टूबर 2025, प्रातः 2:00 बजे से 4:00 बजे तक यूपीपीसीएल की डिजिटल सेवाएँ अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं रहेंगी, जिनमें यूपीपीसीएल वेबसाइट, मोबाइल ऐप, व्हाट्सएप चैटबॉट और SMS सेवाएं शामिल हैं। इस दौरान उपभोक्ता अपनी शिकायत 1912 पर कॉल करके यथावत दर्ज कर सकते हैं। UPPCL ने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और अपने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की है।














