
हाथरस 02 अक्टूबर । सरस्वती विद्या मंदिर में 2 अक्टूबर को विशेष वन्दना सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती के साथ-साथ दुर्गा अष्टमी और दशहरा उत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य लोकेन्द्र नाथ शर्मा ने की। मुख्य वक्ता रीना अग्निहोत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। पूनम अग्निहोत्री ने माता रानी के भजनों की संगीतमय प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बनाया। वहीं, आचार्य रोहिताश पाराशर ने गांधी और शास्त्री के जीवन संघर्ष एवं उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन दिनेश मिश्रा ने किया। छात्रों ने गांधी और शास्त्री के जीवन से जुड़ी प्रेरक घटनाओं का वाचन कर सभी को भावविभोर किया। इस अवसर ने विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, सत्य, अहिंसा और आदर्श जीवन के प्रति गहरी भावना जगाई।












