हाथरस 02 अक्टूबर । महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना हाथरस गेट की एंटी रोमियो टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौबे वाले महादेव मंदिर पर लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले एक शोहदे को गिरफ्तार किया है। 27 सितंबर को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एंटी रोमियो टीम ने आरोपी पंकज पुत्र ओमप्रकाश निवासी अलगर्जी नगला थाना हाथरस गेट को मौके से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना हाथरस गेट पर मु.अ.सं. 339/25 धारा 296 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।